
बेहतर भविष्य के लिए उत्कर्ष फाउंडेशन का करें चयन ।
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । जनपद अमेठी में लगभग दो दशकों से कंप्यूटर का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण प्रदान कर रहे उत्कर्ष फाउंडेशन एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां पर ओ लेवल वा ट्रिपल सी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक कोर्सेज का गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह संस्थान आने वाले समय में जनपद अमेठी में कंप्यूटर के मानक पूर्ण प्रशिक्षण के साथ ही कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन करेगा । जिससे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र संस्थान में ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे । वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है , कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना रहे हैं। ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में कई कैडर की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए ओ लेवल (o level) वा ट्रिपल सी ( triple c) जैसी परीक्षाओं का पास होना अनिवार्य होता है। किंतु अमेठी में इन पाठ्यक्रमों को सम्पन्न कराने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान की बात करें तो उत्कर्ष फाउंडेशन ही एक ऐसा संस्थान है जो नायलेट द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान ओ लेवल वा ट्रिपल सी के साथ ही एडीसीए , डीसीए , डीटीपी , डीसीएफए , टेली , जीएसटी, इंग्लिश टाइपिंग , हिंदी टाइपिंग आदि कोर्सेज ऑफर करता है । यह संस्थान समाज कल्याण विभाग से भी संबद्ध है जो छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहा है । जिसका सेंटर कोड- ACCR-O3501 है ।
जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : राजेश शुक्ला
इस सेंटर के डायरेक्टर राजेश चंद्र शुक्ला वा इंचार्ज उत्कर्ष शुक्ला द्वारा जानकारी दी गई कि पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है तथा ये कोर्सेज स्टेनो , टाइपिस्ट , आर ओ , ए आर ओ वा अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में इनकी आवश्यकता होती है । जिसको करके छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। विदित हो कि उक्त कोर्सेज को करने वाली बालिकाओं को 12000 स्कॉलरशिप के तौर पर प्राप्त होते हैं । जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए यह शिक्षा निःशुल्क है। यह संस्थान आगामी समय में तीन सौ कंप्यूटर की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने जा रहा है। जिससे यह कंप्यूटर शिक्षा के हब के रूप में जाना जाएगा। अतः कंप्यूटर शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए छात्र उत्कर्ष फाउंडेशन की ओर रुख कर रहे हैं। इस संस्थान में अपने उज्ज्वल भविष्य के नव निर्माण के लिए हजारों की संख्या में छात्र प्रशिक्षणाधीन हैं।