
Uptoday न्यूज
अमेठी
हॉट सीट कही जाने वाली अमेठी में सियासी उफान जोरों पर है । एक ओर भाजपा से स्मृति ईरानी ने ताल ठोंकते हुए सोमवार को ही दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करते हुए लगातार जनसंपर्क में जुटी रहीं । वहीं सपा के समर्थन के बावजूद कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा करने से बचती रही है। वहीं कांग्रेसियों ने गांधी परिवार के प्रत्याशी को उतारने की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी के विरुद्ध धरना भी दिया । जिसके पश्चात कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। कुछ वायरल खबरें भी चली की राहुल गांधी अमेठी छोड़ रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी वहीं प्रियंका अमेठी से स्मृति को टक्कर देंगी। किंतु आज सुबह होते होते कुछ कांग्रेसियों ने इन खबरों का खण्डन भी किया। और वही पुराना सस्पेंस बरकरार रहा। कांग्रेस की देरी के अनेक मायने आमजन के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ ग्रामीणों की माने तो कांग्रेस के पास स्मृति के खिलाफ चुनावी मुद्दा नही बचा जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने में देरी कर रही और चर्चा में बने रहने की जुगत में है। तो वहीं कुछ आम जन ये दलीलें पेश करने से भी नही कतराते की कांग्रेस आमजन में पुनः गांधी परिवार के प्रति लोलुपता बढ़ाने के लिए प्रत्याशी उतारने में देरी कर रही है। मुद्दई कुछ भी कहें किंतु कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशी की घोषण ना करना स्मृति ईरानी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। स्मृति ईरानी लगातार आमजन के मध्य विकास मुद्दे को उठा रही हैं तो वहीं कांग्रेसी अपने प्रत्याशी का नाम जानने के लिए जद्दो जहद करते नजर आ रहे हैं। वहीं बात करें अन्य की तो आज 05 प्रत्याशियों ने 05 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया । जिनमे शैलेन्द्र कुमार – संयोगवादी पार्टी – 01 सेट , नन्हे सिंह- बहुजन समाज पार्टी- 01 सेट , संतराम – समझदार पार्टी – 01 सेट , दिनेश चंद्र मौर्य – जनशक्ति समता पार्टी – 01 सेट अजय कुमार – निर्दलीय – 01 सेट में पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा 14 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। तक कुल 37 लोगों द्वारा 71 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त/लिया गया।