
जल्द ही लगभग 250 वेरोजगार युवक – युवतियों को मिलेगा रोजगार – अरविन्द कुमार कल्लू सिंह डायरेक्टर विंदास बायोरिफायनरी PVT. LTD
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी दशहरा पर्व पर मीडिया से मुखातिब होने पर बातचीत के दौरान अरविंद कुमार कल्लू सिंह समाज सेवी व डायरेक्टर बिंदास बायो रिफाइनरी पीवीटी एलटीडी राजपूत कॉम्पलेक्स अमेठी जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश ने बड़ा बयान जाहिर किया है कि जल्द ही लगभग ढाई सौ बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियों का रोजगार सृजन होगा। यह सब भाजपा सरकार में संभव हो सका है सरकार रोजगार की प्रति बेहद गंभीर है। जिसकी कटिबद्धता के प्रति अरविंद कुमार कल्लू सिंह नें भी संज्ञान में लेते हुए कठोर कदम उठाया हैं। जल्द ही पात्रता के आधार पर रोजगार सृजन होगा।
राष्ट्रीय पर्व दुर्गा पूजा बाल्मीकि जयंती धनतेरस दीपावली एवं भैया दूज के पावन पर्व को गंगा जमुनी तहजीब पर मनाए जाने की लोगों से जोरदार अपील किया है।