
रवि भूषण मिश्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी थाना क्षेत्र संग्रामपुर जनपद अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलीमाफ़ी में भव्य एवं ऐतिहासिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गायत्री प्रसाद उपाध्याय भाजपा नेता के नेतृत्व में आयोजित की गई है।
श्री उपाध्याय जी ने बताया कि 11 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा प्रवचक कथा मर्मग्य श्री डॉ राम कृपाल त्रिपाठी जी महाराज श्री धाम वृन्दावन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सायं 6:00 बजे तक श्रोताओं को अमृत कथा का रसपान कराएँगे।कार्यक्रम संयोजक व मुख्य यजमान पं गायत्री प्रसाद उपाध्याय एवं उमा देवी उपाध्याय जी ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
वेहद करीवियो समेत स्थानीय श्रद्धालुओं से करजोर अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु समय से कार्यक्रम में शामिल उपस्थित होकर धर्म क्षेत्र में अपनी – अपनी भागीदारी स्वेक्षा से सहभागिता सुनिश्चित करें।18 अक्टूबर शनिवार को सायं 3 बजे से हरि इच्छा तक विशाल महाप्रसाद भंडारा चलता रहेगा।