
Uptoday न्यूज
अमेठी
सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रुचि सिंह उपस्थित रही । जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेठी को पहचान दिलाई और देश के लिए सैकड़ों मेडल जीते । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया । साथ में विद्यालय की निदेशक महोदया मंजू मिश्रा तथा प्रधानाचार्य पूजा सिंह भी मौजूद रहीं ।तत्पश्चात मां शारदे के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण पुष्पार्चन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से देश भक्ति गीत , नाटक , देश भक्ति गीत पर नृत्य , हूलाहुप ,कराटे ,मार्शल आर्ट एवं भाषण प्रस्तुत किए गए । कक्षा 6 7 और 8 के बच्चों के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जो देश के वीर जवानों को समर्पित रहा । नाटक के माध्यम से बच्चों ने यह प्रदर्शित किया कि कैसे देश के जवान आजादी को बरकरार रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । कक्षा 9 के बच्चों के द्वारा आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले वीर बलिदानियों को समर्पित एक नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसके माध्यम से यह प्रदर्शित किया गया कि आजादी की लडाई में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ – चढ़कर अपना योगदान दिया । देश भक्ति गीत पर नृत्य कार्यक्रम में कक्षा 7 और 8 के बच्चों ने प्रस्तुति दी ।इसके पश्चात कक्षा 1 ,2 और तीन के छात्र छात्राओं ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी जिसको देखकर सभी ताली बजाने से स्वयं को रोक नहीं पाए । कक्षा 7 के शौर्य प्रताप सिंह एवं कक्षा 8 की शिविका शुक्ला ने नित्य वंदे मातरम का गान होना चाहिए गीत प्रस्तुत किया । कक्षा 7 ,8 और 5 के बच्चों ने हूलाहुप के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की । कक्षा 4 के अभीष्ट त्रिपाठी ने म्यूजिक प्ले किया ।अवसर पर बच्चों का उत्साह चरम पर था और सभी देशभक्ति की भावना से लबरेज दिखाई पड़े । कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठ के मानस सिंह एवं उन्नति सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रुचि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है हमें उसकी पहचान करके उस पर कार्य करना होता है तभी जीवन में सफलता प्राप्त होती है । प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें देश की आजादी में भाग लेने वाले सभी बलिदानियों को सदैव याद रखना चाहिए।इस अवसर पर जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की निदेशक मंजू मिश्रा , प्रधानाचार्य पूजा सिंह के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।