
अमेठी में युवक पर बदमाशों ने किया हमला:चेहरे पर गमछा बांधकर पहुंचे 5 युवक, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, हालत गंभीर।
Uptoday न्यूज
अमेठी
अमेठी में तीन दिन पहले घर से करीब 200 मीटर दूर बैठे युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया इतना ही नहीं दबंगों ने हैवानियत दिखाते हुए युवक के मुंह में लोहे की सरिया भी घुसा दी।गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।कल देर शाम थाने पहुंची युवक की मां ने तहरीर दी जिसके बाद पर पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।युवक पर हमले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है।
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नंबर 1 रायपुर फुलवारी का है जहां का रहने वाला कमल कुमार गांव के ही एक व्यक्ति के यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।14 तारीख के देर रात कमल काम करने वाले व्यक्ति के ऑफिस के पास बैठा था तभी मुंह पर गमछा बांधे चार से पांच युवक पहुंचे और उसे घसीट कर आफिस के पीछे अंधेरे में ले गए जहां उसकी लाठी डंडों और लोहे की रात से निर्मम पिटाई कर दी।इतना ही नहीं दबंगों ने हैवानियत दिखाते हुए कमल के मुंह में सरिया घुसा दी।कमल किसी तरह घटनास्थल से भाग कर अपने घर पहुंचा जहां वह बेहोश हो गया जिसके बाद बाद उसकी मां उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ।संजय गांधी के बाद परिजन कमल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां जांच की गई तो कमल के सर में कई जगह फैक्चर और माथे पर कई टांके लगे है।शुक्रवार की शाम कमल की मां तहरीर लेकर थाने पहुँची जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पूरे मामले पर कस्बा प्रभारी रामचेत यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।