
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या से डॉक्टरों में आक्रोश काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों किया काम,जताया विरोध आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग।
Uptoday न्यूज
शैलेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से हुई रेप और हत्या के मामले में डॉक्टरों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। जिले के डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और ओपीडी में मरीजों का इलाज किया।डॉक्टरों की मांग थी कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा दी जाए।
दरअसल पश्चिम बंगाल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश मे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कल अमेठी में डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ विरोध जताया तो आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लइकुज्ज्मा ने कहा ने कहा कि कोलकाता में हुई घटना के बाद डॉक्टर आज काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे है। जो बच्चियां पढ लिखकर डॉक्टर बनती है उनके साथ एक रात में ऐसी जघन्य वारदात हो जाती है। अगर हम लोग अस्पताल में ही सुरक्षित नही है तो कहा सुरक्षित है। सरकार को हम लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। जिससे कि हम लोग बेख़ौफ़ होकर मरीजो का इलाज कर सके। वही डॉक्टर शुभम पांडेय ने कहा कि सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा के किये कड़े कदम उठाने चाहिए।