
शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी । आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर सर्वोदय विद्या मंदिर कोरारी गिरधर शाह जनपद व विकासखंड अमेठी में निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं राजभाषा हिंदी विषय पर निबंध लिखे निबंध में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा वही निबंध प्रतियोगिता के पश्चात विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने भी राजभाषा हिंदी पर अपने विचार साझा किया । विद्यालय में हिंदी के अध्यापक श्याम शंकर पांडे ने हिंदी के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। चूंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिन्दी भाषा बोली जाती थी, इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अध्यापक विवेक मिश्र ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा -अधिकांश भारतीयों के लिए हिंदी एक भाषा नहीं बल्कि एक भावना है। 14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है।
हिंदी दिवस के अवसर पर हमें अपनी भाषा का सम्मान करने और इसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की शपथ लेनी चाहिए। हिंदी दिवस का उत्सव भाषाई और सांस्कृतिक बहुलवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।आइए मिलकर कहें: ‘हिंदी हैं हम’।
इस अवसर पर विद्यालय सहयोगी अध्यापक अध्यापिका विनय कुमार ओझा , जिज्ञासा शुक्ला ,अनुपमा मिश्रा प्रिंसी मिश्रा ,अंजली त्रिपाठी ,वंदना ,अंजू वर्मा ,रोशनी शुक्ला ,आँचल मिश्रा ,दीपिका आदि सहित सभी शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी सपना एवम सभी छात्र /छत्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही ।