अमेठी में डीएफओ आफिस में बनाया गया कंट्रोल रूम, 24 घंटे कर्मी रहेंगे तैनात
Uptoday न्यूज
शैलेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी जिले में जंगली सियारों के आतंक ने पिछले सप्ताह में गंभीर रूप धारण कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में सियार के हमलों में 6 लोग घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक गांव में तो ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से सियार को पीटकर मार डाला
हाल ही में फुरसतगंज थाना क्षेत्र में कई लोगों पर सियार ने हमला किया, जबकि दो दिन पहले अमेठी थाना क्षेत्र के कालू का पुरवा गांव में एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पूरे इलाके की तलाशी ली, लेकिन सियार का कोई पता नहीं चल सका।
सियारों के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने तत्परता से कदम उठाए हैं। अमेठी के डीएफओ रणवीर मिश्रा ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसमें 24 घंटे वन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, एक हेल्पलाइन नंबर 7839435248 जारी किया गया है। ग्रामीण इस नंबर पर कॉल करके तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं
जल्द राहत मिलने की उम्मीद प्रदेश के कई जिलों में इस समय जंगली जानवरों के आतंक की स्थिति है। अमेठी में जंगली सियारों के हमलों से चिंतित वन विभाग ने इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के समन्वय से आशा है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।