
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी। कलयुगी मां ने नवजात बच्चे को धान के खेत में फेंक दिया। एक ग्रामीण महिला ने नवजात को देखा तो उसे लेकर के सीएचसी पहुंची। वहां अधीक्षक ने जननी सुरक्षा वार्ड में बच्चे का प्रारंभिक इलाज करने के बाद सीएमओ को सूचना दी। जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल के एमएनसीयू में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह भेटुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धारमीरपुर गुदुरावा में धान के खेत में एक नवजात पड़ा हुआ था। गांव निवासी शकुंतला कश्यप पत्नी गुड्डू ने बच्चे को देखा तो वह उसके पास गई। बच्चा जीवित था। महिला बच्चे को लेकर भेटुआ सीएचसी पहुंची। जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु वर्मा ने बच्चे को जननी सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट कराया। वहां बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया। जिसके बाद प्रकरण की सूचना सीएमओ को दी गई। सीएमओ के प्रयास से बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल गौरीगंज के एमएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां सीएमओ ने जाकर बच्चे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चा ठीक स्थिति में है। उसका वजन लगभग 2100 ग्राम है।