
*स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र व राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर बनवा सकते हैं किसान फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0।*
Uptoday न्यूज
मीनाक्षी मिश्रा
*अमेठी।* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैम्प मोड में अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 तैयार किये जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिसका अनुश्रवण प्रतिदिन जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमेठी द्वारा जनपद के जन सुविधा केन्द्रों एवं फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्राप्त एप ’सहायक मोड’ से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 242054 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनायी जानी है जिसमें से अभी तक कुल 26320 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० तैयार की गयी है, अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है तथा सम्बन्धित वेबसाइट https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पर किसान स्वयं अपना फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 बना सकते है। इस क्रम में उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से अपील कि स्वयं सेल्फ मोड से अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र व राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० अवश्य बनवा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली किस्तें अनवरत प्राप्त होती रहेंगी तथा अधिक जानकारी के लिए जनपद के उप कृषि निदेशक के मो0नं0-8896708275 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
तहसीलदार अमेठी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा : फॉर्मर रजिस्ट्री एक रजिस्ट्री है जो किसानों की समस्त भूमि है उसका एक कॉमन डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। जब ये रजिस्ट्री तैयार होती है तो किसानों की जिस भी गांव में भूमि होगी समस्त भूमि एक जगह दिखाई देगी जिससे किसानों को लोन लेने में , खाद लेने में डीएवीपी लेने में या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। फॉर्मर रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया बहुत आसान है इसे चाहे तो किसान स्वयं कर सकता है या जनसुविधा केन्द्र से कर सकता है या एटीएम किसान संचालन के माध्यम से कर सकता है। और कहीं से कुछ न समझ आए तो हमारे यहां तहसील में आकर लेखपाल के माध्यम से कर सकता है। इसके लिए मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड है उस पर ओटीपी जाती है उसको बताकर हो जाता है। आधार कार्ड वा गाटा संख्या रजिस्टर्ड करवाकर प्रक्रिया सम्पन्न हो जाती है। इसके लिए हम लोग एक सप्ताह से अभियान चलाकर , गांव में कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करवा रहे हैं। अभी भी लोगों को इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं हो पाई है इसलिए सभी किसान इससे जुड़ नहीं पाए हैं। इसलिए हमारा प्रयास लगातार चल रहा है हमारे लेखपाल कैंप लगाकर प्रधान के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यदि किसान समय पर इसको रजिस्टर्ड नहीं करवाते हैं तो उन्हें किसान सम्मान निधि प्राप्त करने में समस्या आ सकती है। इसके अपडेशन में यदि कोई समस्या आती है तो किसान संपर्क कर सकते हैं। इसको अपडेट करने में ओटीपी आती है तो उसे बताने में डरें नहीं। इससे किसानों को फायदा होगा।