
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी, विधानसभा 186 के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख विकास खण्ड भादर प्रवीण कुमार – पप्पू सिंह निवासी त्रिसुंडी जो की विधानसभा 186 के जनता जनार्दन की चाहत बन चुके हैं जिनका वोट बैंक प्रत्येक जाति धर्म समुदाय में स्वतः संरक्षित है।
अपने व्यक्तित्व के चलते भाजपा सरकार में योगी आदित्यनाथ सिंह – मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,गृह मंत्री – अमित शाह एवं रक्षा मंत्री – राजनाथ सिंह जी से सीधा पकड़ रखते हैं।गरीब मजलूम बेसहारा की हमेशा मदद करते रहते हैं पार्टी के दिशा निर्देशानुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन निस्वार्थ भाव से तत्परता से किया करते हैं।आज स्वयं स्वतः की प्रेरणा से अपने भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं विकासखंड संग्रामपुर के शहजीपुर में एवं संग्रामपुर में रमेंद्र नाथ पांडेय सदाशिव पांडेय वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कुंदेश शुक्ला संग्रामपुर, बूथ अध्यक्षो – बदलापुर ठेंगहा मंड़ौली शहजीपुर करनाईपुर तिवारीपुर समेत कई दर्जनों एवं सोनू तिवारी भाव लपुर,आलोक तिवारी दीपू महामंत्री को अयोध्या धाम रामलला राम जन्मभूमि श्री राम भगवान की प्रतिमा का कैलेंडर एवं अंग वस्त्र – उच्च क्वालिटी की गरम् साल देकर सम्मानित किया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव का मूल मंत्र दिया।
जिस अवसर पर मनीष सिंह,शोनू तिवारी, आलोक कुमार – दीपू तिवारी प्रिंस द्विवेदी समेत कई दर्जनों बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंदेश शुक्ला सदाशिव पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।