
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । आज दिनांक 5 मार्च 2025 को श्री राजाराम मिश्रा ग्राम पूरे शिवचरण गुगवॉच अमेठी के यहां श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर स्वामी परमहंस जी के आश्रम टीकर माफी तक गई और वहां से कलशो में जल भरकर पुनः कथा स्थल तक वापसी की गई।
कथा के मुख्य यजमान श्रीमती इंद्रावती मिश्रा एवं राजाराम मिश्रा जी हैं। कथा के संयोजक श्री बृजेश मिश्रा जी ने बताया की आज से ही कथा का प्रारंभ होगा। कथा व्यास के रूप में पंडित अखिलेश जी महाराज अपनी शुमधुर वाणी से कथा सुनाएंगे। यह कथा 05 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी। कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। कथा पूर्ण होने के बाद 13 मार्च 2025 को ब्रह्म भोज /भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्तों को कथा में उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया। इस कलश यात्रा में गांव व क्षेत्र के तमाम गण मान्य लोग उपस्थित हुए। जिन में प्रमुख रूप से भाजपा नेता काशी तिवारी जी, अजय तिवारी, गिरिजा शंकर शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पांडे, राकेश पांडे, देव प्रकाश पांडे ् रवि प्रताप सिंह अजीत सिंह,मनोज तिवारी, राम आधार मिश्र उमाकांत मिश्रा सोमनाथ मिश्रा अवधेश नारायण मिश्र पवन मिश्रा,दिनेश तिवारी, गोकुलेश तिवारी आदि सम्मिलित रहे।