
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । दिनांक 4 मार्च 2025 को श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत उमाशंकर पांडेय कोटेदार ग्राम जयरामपुर ग्राम सभा रेभा जनपद अमेठी में एक विशाल भंडारा संपन्न हुआ। जिसमें गांव और क्षेत्र के तमाम आम और खास लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री देव प्रकाश पांडेय जी ने किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता का संदेश जाता है एक और जहां सभी निमंत्रित व्यक्ति आते हैं वहीं कुछ ऐसे लोगों का भी भोजन होता है जिससे यजमान को पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। सर्वप्रथम शुरुआत के दो-तीन राउंड कई पंक्तियों में ब्राह्मण बंधुओं को आरती पूजन कर भोजन कराया गया। उन्हें अंग वस्त्र और दक्षिण प्रदान किया गया। साथ में जल पात्र का भी दान किया गया। तदुपरांत सभी जातियां और वर्गों के लिए सामूहिक भंडारा कराया गया। श्री उमाशंकर पांडे जी ने बताया कि यह हमारे पूर्वजों और भगवान राधा कृष्ण की महती कृपा तथा मां कालिका के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम मेरे घर पर संपन्न हो पाया है। उन्होंने उपस्थित सभी आमजन और खास जनों का स्वागत किया सम्मान किया, और सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की,तथा ब्राह्मणों से आशीर्वाद की कामना की। इस कार्यक्रम में श्रीमान काशी प्रसाद तिवारी भाजपा नेता, श्री आशीष शुक्ला नेता कांग्रेस श्री त्रियुगी नारायण तिवारी,अशोक शुक्ल,मोहनलाल पांडेय,अरुण तिवारी, राम क्लब तिवारी, गोपी तिवारी आदि उपस्थित रहे।