
रवि भूषण मिश्र
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति का जोश मीडिया से बातचीत के दौरान राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान राज भवन मेंढावा लालगंज प्रतापगढ़ के भूपति विधानसभा 247 विश्वनाथगंज समेत पूरे जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों में शुमार माने जाते हैं।राजा साहब का मानना है कि राजनीति की सियासत समझनें ही नहीं देती सच्चाई, कभी चेहरा ही नहीं मिलता तो दर्पण ही नहीं मिलता।
राज भवन में जनता जनार्दन पीड़ितों जनप्रतिनिधियों से जनता दरबार में जनसुनवाई के दौरान दूर दराज से पहुंचे नया पुरवा दांडी से राज भवन मेंढावा पधारे राम सिंह ने अपने होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आमंत्रित करने का आग्रह किया है तो वही गजराही से पहुंचे आदित्य मिश्रा सरवन यादव दिवाकर मिश्रा ने अपने सुख-दुख को साझा किया है तो वहीं क्षेत्र से आए हुए कुछ दर्जनों ग्राम प्रधानों ने अपने पंचायत के विकास के लिए आगे की कार्य योजनाओं मूर्ति रूप देने में पहुंच रहीं बाधा को दूर करने की गुजारिश किया हैं।
क्षेत्र भ्रमण – जनसंपर्क के दौरान आज राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान भूपति मेंढावा ने विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेजगढ़ के भागीपुर कमौरा पूरे पांडेय में श्री राम शंकर मिश्र पूर्व ग्राम प्रधान के यहां आयोजित रामचरितमानस के उपरांत ब्राह्मण भोज में सम्मिलित हुए तो वही कटैया बहुँचरा में ठाकुर तूफान सिंह ग्राम प्रधान के निजी आवास पहुंचकर ठाकुर दिनेश सिंह युवराज सिंह आदर्श सिंह आदि से चुनावी रणनीति चर्चा साझा किया।लोगों से पूर्ण समर्थन मिल रहा है कटैइया बहुँचरा में पवन सिंह की माता जी के निधानों परांत शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पुनीत सिंह गुरुजी से शिष्टाचार – भेंट मुलाकात भी किया है।रानीगंज बाजार में शिवप्रकाश तिवारी रोहित तिवारी नवल किशोर से भेंट मुलाकात कर आगे की चुनावी रणनीति तैयार किया है।
राजा राणा सुबेदार सिंह जी का जगह-जगह भव्य स्वागत सम्मान किया गया एवं फूल मालाओं से लादा गया।लोगों का भारी – जन समर्थन जगह जगह पूर्ण रूप से बराबर मिल रहा है।ऐसे में तकाजा लगाया जा सकता है कि विश्वनाथगंज विधानसभा हॉट सीट अब किसी अन्य के बहकावे कब्जे में होना संभव नहीं है। क्योंकि राजा राणा सिंह चौहान की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
अभी यह भी संभावना पाई जा रही है कि अन्य दावेदारों की जमानत भी जप्त हो सकती है।