
Uptoday न्यूज
अवनीन्द्र पाण्डेय
अमेठी, 14 सितंबर: उत्तर प्रदेश के अमेठी थाना पूरेगोसाई, जंगल रामनगर क्षेत्र से भू-माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस का एक मामला सामने आया है, जहाँ कथित तौर पर राम केवल और उसके बेटे विजय जायसवाल ने एक चक आऊट-नं- की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायतकर्ता शीतल प्रसाद पाल ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें उन्होंने पिछली पुलिस कार्रवाई के बावजूद रात के अंधेरे में निर्माण कर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है ।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता शीतल प्रसाद पाल, पुत्र कालीनाथ पाल, निवासी पूर्वा-गोसाईं ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने पहले भी थाना प्रभारी को अवगत कराया था कि उनके चक आऊट-नं- पर राम केवल और विजय जायसवाल अवैध कब्जा कर रहे हैं । पुलिस के हस्तक्षेप से काम रुकवा दिया गया था, लेकिन भू-माफियाओं ने रात में कुछ हिस्से पर निर्माण कर अपना कब्जा जमा लिया ।
‘थाना समाधान दिवस’ भी रहा बेअसर
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में ‘थाना समाधान दिवस’ का भी जिक्र किया है, जो जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है । हालांकि, इस मामले में ‘थाना समाधान दिवस’ पर भी सुनवाई के बावजूद समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो सका, जिसके बाद अब प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने का आग्रह किया है ।
उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग
शीतल प्रसाद पाल ने अपने पत्र में मांग की है कि उच्चाधिकारी इस मामले की जांच कर अवैध रूप से किए गए कब्जे वाले भूभाग को खाली कराएँ और भविष्य में ऐसे किसी भी पुनः कब्जे पर रोक लगाने का आदेश प्रदान करें । उन्होंने कहा कि “यही शासन का दायित्व है – बड़ी मछली-छोटी मछली को न खा सके”, इस कथन के माध्यम से उन्होंने कमजोरों को न्याय दिलाने की उम्मीद जताई है । यह मामला उत्तर प्रदेश में भूमि विवादों और भू-माफियाओं की सक्रियता को रेखांकित करता है, जिस पर प्रशासन की तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।