
रवि भूषण मिश्र
श्रद्धालुओं नें भक्ति व उल्लास के बीच विसर्जन यात्रा में डीजे की धुन पर रोक नहीं सकें श्रद्धालु
यूपी टुडे न्यूज़ अमेठी शारदीय नवरात्रि में प्रारंभ हुई दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन पूर्णिमा पर विसर्जन के साथ हुआ। मंगलवार को सुबह से ही पूजा पंडालो में अर्चना और प्रसाद वितरण के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों से सजी प्रतिमाओं की शोभा यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर विसर्जन स्थलों की ओर रवाना हुई।जिस अवसर पर रामघाट विकास सेवा समिति ठेंगहा संग्रामपुर जनपद अमेठी की ओर से भव्य ऐतिहासिक मेलें का शुभारंभ भी किया गया। राम घाट ठेंगहा मूर्ति विसर्जन उत्सव में लगभग 125 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पौराणिक वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ करवाया गया। स्थानीय थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह व संजीव कुमार चौकी प्रभारी टीकरमाफ़ी के कुशल नेतृत्व में एवं मनोज कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी अमेठी व उप जिला अधिकारी आशीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
रामघाट विकास सेवा समिति नें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम भी प्रायोजित करवाया था।
विजेता टीम में नामित बालाजी दुर्गा पूजा समिति ठेंगहा की झांकी प्रथम स्थान पर रही।प्रदर्शन में जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सका। प्रथम विजेता टीम को शील्ड – मेडल देकर सम्मानित करवाया गया। दूसरे स्थान पर माँ खजुरिया देवी दुर्गा पूजा समिति शुकुल पुर रहीं विजेता। तीसरे स्थान पर तारापुर दुर्गा पूजा समिति नें मारी बाजी प्रेम नाथ कनौजिया ग्राम प्रधान के श्रद्धांलुओं नें जीता ख़िताब।मेले में शिव तांडव और राधा – कृष्ण नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्रद्धालुओं व कलाकारों का बढ़ाया उत्साह।मेले में रही भारी भीड़ को नियंत्रित करते रामघाट विकास सेवा समिति के कार्यकर्ता भी चप्पे चप्पे पर रहे मुस्तैद। भारी पुलिस बल के साथ अग्निशमन यंत्र भी रहे मौजूद।ग्राम प्रधान सुदामा देवी की ओर से सुरक्षा के रहे कड़े पुख्ता इंतजाम। समिति अध्यक्ष अनुपम मिश्रा एवं सह संयोजक आशुतोष मिश्र शिक्षक व करुणेश चंद्र मिश्र संरक्षक नें मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह व राघवेंद्र प्रताप – संजय सिंह का अपार सहयोग के लिए कोटि-कोटि आभार जताया है।ड्रोन कैमरो की निगरानी में कुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम। सर्व दलीय पार्टी राज नेताओं नें भी दर्ज कराई उपस्थित।हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा महोत्सव। समिति अध्यक्ष समेत समिति परिवार नें राष्ट्रीय पर्व शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा करवा चौथ धन तेरस दीपावली भैया दूज पर्व को गंगा जमुनी तहजीब पर लोगों से मनाये जाने की अपील किया हैं एवं ढेरों सारी शुभकामनायें दिया हैं।