
Uptoday न्यूज
बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से सामाजिक सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। जिससे समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल देखे जा रहे हैं जिससे प्रेरित होकर शुकुलबाजार स्थित जनता ट्रैक्टर्स एण्ड आटो मोबाइल्स (शुकुलबाजार रानीगंज रोड)के प्रोप्राइटर एवं दैनिक समाचार अमर भारती के पत्रकार सफीर अहमद ने अपने प्रतिष्ठान पर संस्था प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं निस्वार्थ भावना से संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताते हुए डायरी एवं पेन भेंंटकर प्रोत्साहित किया और कहा कि यह संस्था सामाजिक, साहित्यिक, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान दे रही है जो कि समाज के लिए पुनीत कार्य है, समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।।