
तहसील गौरीगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
Uptoday न्यूज
अमेठी।
सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है । किंतु धरातल पर देखा जाए तो भ्रष्टाचार का घुन आमजन को खोखला किए जा रहा है। सरकारी महकमों में दलालों का डेरा रहता है । साहब की मांग पूरी करने के लिए इनके द्वारा लोगों से दान दक्षिणा के नाम पर उगाही की जाती है नतीजतन सिस्टम के मकड़ जाल में फंसा पीड़ित दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर रहता है। थाना समाधान दिवस वा संपूर्ण समाधान दिवस आए दिन मनाया जाता है और अखबारों की सुर्खियां बनता है। किन्तु हकीकत में नियम कानून से इतर निचले स्तर पर होता वही है जो साहब और उनके दलाल चाहते हैं। एक पीड़ित व्यक्ति थाने में सुनवाई न होने पर क्षेत्राधिकारी महोदय के यहां जाता है किंतु महोदय अपने थानाध्यक्ष से हटकर सुनवाई करने की हिमाकत कहां करते हैं । वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया निर्देश ठंडे बस्ते में बंद आया गया हो जाता है। अत: जितने मर्जी समाधान दिवस मना लिए जाएं होता वही है जो साहब और उनके दलाल चाहते हैं। ऐसे में सरकारी तंत्र में लगे भ्रष्टाचार के घुन से पार पाना मुश्किल होता है। वर्तमान जिलाधिकारी एक्टिव मोड़ में थानों का दौरा कर रही हैं देखना दिलचस्प होगा की क्या इसका फायदा आमजन को मिलेगा। या साहब की काली करतूतें बेपर्दा होने से रह जाएंगी। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील गौरीगंज में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया है। जिसमें आमजन को एक उम्मीद बंधी है की उनकी पीड़ा निष्पक्ष तौर पर सुनी जाएगी। देखना बाकी है की जिलाधिकारी का दौरा कागजी है या आमजन की बेहतरी के लिए वाजिब बदलाव देखने को मिलेगा ।
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील तिलोई में 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 110 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।