
*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया स्व-रोजगार के तहत गुलदस्ता/बुके बनाने का प्रशिक्षण।*
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* बड़ौदा स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से विकासखण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में लवली स्वयं सहायता समूह की सुशीला, ग्राम पंचायत सैंठा में चॉदनी स्वयं सहायता समूह की गौतमी, ग्राम पंचायत शाहबाजपुर में उपकार स्वयं सहायता समूह की सरोज गुप्ता, विकास खण्ड मुसाफिरखाना के ग्राम पंचायत भनौली में मान सम्मान स्वयं सहायता समूह की शमा बानो, विकास खण्ड अमेठी के ग्राम पंचायत दांदूपुर में रोजा स्वयं सहायता समूह की शायना बानो व विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत भिलाईकला में बड़े बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की गीता देवी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त गुलदस्ता/बुके बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया। उक्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये गुलदस्ता/बुके की बिक्री बाजार में रू0 100 से लेकर रू 450 तक की जा रही है, जो बाजार में उपलब्ध मूल्य से काफी कम होने के साथ ही समूह की महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यकता पड़ने पर समूह द्वारा बनाये गये गुलदस्ता/बुके की खरीददारी करने की प्राथमिकता दी जाय।