
शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से अमेठी डिपो में संविदा चालकों की भर्ती की जा रही है। डिपो की ओर कक्षा आठ तक शिक्षा प्राप्त और भारी वाहनों के दो वर्ष पुराने संचालन लाइसेंस वाले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गया हैं
अमेठी डिपो में वर्तमान समय में 60चालक हैं। 60चालकों की और जरुरत है। संविदा चालकों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष 6माह और न्यूनतम लम्बाई पांच फुट तीन इंच निर्धारित है।