Uptpday न्यूज
शैलेंद्र प्रताप सिंह (अमेठी)
विकासखंड संग्रामपुर सभागार में नवीनतम पात्रता मानक पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – 2024 के सर्वे को लेकर आज बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड संग्रामपुर के खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नवीनतम पात्रता मानक -2024 पर सर्वे करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा 2024 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची मे वहीं शामिल किया जाएगा जिसके तीन या 4 पहिया वाहन कृषि उपकरण,50 हजार रूपये अथवा उससे अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी कर्मचारी ,15 हजार रुपए से अधिक मासिक आय 2.5 एकड़ सिंचित या 5 एकड़ असिंचित भूमि का स्वामी,दीवार पक्की छत कच्ची वाले अपात्रों की श्रेणी में रखे गये है।इस बैठक में सहायक विकास अधिकारी आवास संग्रामपुर अभिषेक सिंह, सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर राकेश द्विवेदी, एडीओ आईएसबी हरिश्चंद्र, मिथिलेश यादव ग्राम सचिव, प्रवीण तिवारी ग्राम सचिव, शशिकांत सिंह ग्राम सचिव क्षेत्र के 34 पंचायत सहायक और रोजगार सेवक मौजूद रहे।