Uptoday न्यूज
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
अमेठी। जनपद अमेठी के अंतर्गत आने वाले शुकुलपुर के ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है । विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा शुकुलपुर के बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति सही नहीं है इस समय शौचालय में लोग जाने से कतरा रहे है। वह बोतल लोटा लेकर जंगल की ओर चले जाते हैं।
कई ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में सही व्यवस्था न होने के कारण हमें बाहर जंगलों में जाना पड़ता है । उन्होंने कहा की शौचालय में भारी गंदगी भरी रहती है यही कारण है कि बाहर जाना पड़ रहा है। शौचालय की टैंक से बदबू आता है जो खुली पड़ी हुई है इसके भी कारण लोग शौचालय जाने से कतराते हैं और वह जंगल की ओर प्रस्थान करते हैं। अरविंद मिश्रा ने बताया की सही देखभाल न होने के कारण ग्रामीणों को शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है वह पूर्व की भांति आज भी लोटा बोतल लेकर जंगलों में सौंच के लिए जाने को मजबूर है। अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शौचालय के सामने रास्ता खराब है गंदा पानी भरा रहता है आने जाने की भी समस्या है । अशोक शुक्ला ने बताया कि शौचालय में साफ सफाई नहीं है इस कारण शौचालय में जाने पर ग्रामीण घबराते हैं। कमलाकांत शुक्ला ने बताया की प्रधान और ग्राम सचिव की अनदेखी का कारण है कि सरकार की महत्व पूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन शुकुलपुर में विफल दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार और ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर आने जाने के लिए रास्ता सुगम नहीं है शौचालय तो ठीक स्थान पर बनाया गया लेकिन रास्ता बरसात के कारण कट गया है । आवा गमन बाधित हो गया है इसी सब कारण से न पंचायत भवन जा पाते हैं ना शौचालय का लाभ मिल पा रहा है।
सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शौचालय की जांच करके समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि संदीप तिवारी से फोन से जानकारी लेना चाहा गया लेकिन फोन ना उठने पर उनसे जानकारी नहीं मिल पाई।