शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी : विकास खंड संग्रामपुर अंतर्गत आने वाली सुमन सिंह जो समाज में अपने अच्छे कार्यों के लिए जानी जाती हैं। अमेठी में उनके द्वारा बहुत से गरीबों की मदद की गई है सुमन सिंह दादा का तारा बड़गांव की रहने वाली है ।उनका परिवार छोटा परिवार है जैसे कहते हैं कि हम दो हमारे दो तो उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं पुत्र जो है प्राइवेट जॉब करते हैं सुमन सिंह घर पर ही रहकर गरीबों की सेवा करती हैं। उनके पास अगर कोई भी आदमी अपनी समस्या लेकर पहुंच जाता है तो वह उसको कभी भी अपने दरवाजे से खाली हाथ नहीं भेजती हैं अभी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है ।मुस्कान सोनी पुत्री मेवा लाल सोनी जो कि पढ़ने में बहुत ही होनहार लड़की है । लेकिन उसका घर परिवार बहुत ही गरीब है और परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही है परिवार के लोग छात्रा को पढ़ाने में असमर्थ है लेकिन बिटिया होनहार है वह हमेशा से ही पढ़ाई लिखाई में तेज है अगर उसको सही से पढ़ाई करा दी जाय तो वो एक दिन जरूर नाम करेंगी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के चलते जो उसकी पढ़ाई में बाधा बन रही थी। मुस्कान कक्षा 11 की छात्रा है और बड़गांव की रहने वाली है वह कभी अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से भी मिली थी तो उन्होंने बिटिया को पढ़ाई लिखाई और उसकी देखभाल करने का पूरा जिम्मा लिया था और आश्वाशन दिया था कि बिटिया इंटर पास हो जायेगी तो बिटिया को इलाहाबाद पढ़ाई के लिए भेज देंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी वो उठाएंगी लेकिन संजोग से अब वह अमेठी की सांसद नहीं है और उन्होंने जो वादा किया था वह पूरा न कर सकी। अब उसी बिटिया की देखभाल और उसकी पूरी परवरिश का जिम्मा समाज सेविका सुमन सिंह ने उठाया है सुमन सिंह ने बिटिया से उसके पढ़ाई लिखाई और देखभाल का पूरा खर्चा उठाने का बेड़ा उठाया है मुस्कान सोनी पुत्र मेवा लाल सोनी कक्षा 11 की छात्रा है जो सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर अमेठी में पढ़ती है पढ़ने में बहुत होशियार है विद्यालय के अध्यापक विपिन मिश्र ने बताया है कि बिटिया पढ़ने लिखने में तेज है अगर उसको सही से पढ़ाई कराई जाय तो एक दिन छात्रा जिले का नाम जरूर रोशन करेंगी।लेकिन पारिवारिक स्थिति सही न होने की वजह से आए दिन उसकी पढ़ाई में दिक्कतें आती रहती है घर परिवार इस स्थिति में नहीं है कि वह उसकी पढ़ाई सही तरीके से कर सके उसकी फीस ,ड्रेस पूरा कर सके उसकी पढ़ाई पूरी तरह से छूटने के कगार पर थी तभी समाज सेविका सुमन सिंह को पता चला उन्होंने मुस्कान से मिलकर उसके विद्यालय की फीस एक साथ एक साल की जो 11000 रुपए के आसपास हो रही थी उसको विद्यालय में जमा कराया ।और छात्रा को पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी सुमन सिंह ने ली है सुमन सिंह इसके पहले भी कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। अमेठी जनपद की दादा का तारा बड़गांव की रहने वाली सुमन सिंह के पति उत्तराखंड के नीम करौली बाबा धाम में पूजन सामग्री की दुकान चलाते हैं उनके वहां पर तीन-चार दुकान हैं जो उनके आय का स्रोत है बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। वही सुमन सिंह गरीबों की मदद करती हैं सुमन सिंह ने चंद्रकला प्रजापति पत्नी राजाराम प्रजापति की भी अचानक मृत्यु हो जाने पर उनको आर्थिक सहायता प्रदान की थी। वहीं भारत लाल प्रजापति की मौत होने पर उनके परिवार को आर्थिक मदद की है इस तरह से अनेकों लोगों की सुमन सिंह सहायता करती रहती हैं। समाज सेविका सुमन सिंह ने मुस्कान सोनी पुत्री मेवा लाल सोनी बड़गांव निवासी के पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का जिम्मेदारी ली है। उसकी पढ़ाई में आने वाले खर्च का वहन वो खुद करेंगी उन्होंने कहा कि बिटिया पढ़ने में ठीक है बिटिया जब तक पढ़ेगी तब तक मैं उसको पढ़ाऊंगी उसके जो भी खर्च होंगे उसकी जिम्मेदारी मेरी है हम नहीं चाहते हैं कि हमारे समाज में कोई भी लड़की गरीबी की वजह से उसकी पढ़ाई छूट जाए और वह न पढ़ सके। शिक्षा सबका अधिकार है और शिक्षा सब को मिलनी चाहिए सरकार ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और कहीं ना कहीं वही बेटियां अगर गरीबी की भेंट चढ़ जाए और उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाए कि हमारे समाज की सबसे बड़ी कमी है। इसलिए बिटिया जो भी बनना चाहती है जो भी करेगी हम उसके रहने खाने पढ़ाई कपड़े का जो भी खर्च होगा उठाएंगे। वहीं छात्र मुस्कान सोनी ने सुमन सिंह के गले लगा कर उनके द्वारा उसके पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाने से खुश है और कह रही है कि हम कभी आप सबको निराश नहीं करेंगे हम एक दिन अपने गांव अपने क्षेत्र और अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे। वही मेवा लाल सोनी जो की छात्रा के पिता हैं ने सुमन सिंह का आभार जताया है और कहा है कि मुझे जैसे गरीब के लिए सुमन सिंह जी भगवान बनकर आई हैं जो हमारे बिटिया के पढ़ने लिखने में आ रही परेशानियों को देखते हुए उसकी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा लिया है। हमारा पूरा परिवार इनका हमेशा ऋणी रहेगा और हम लोग समाज सेविका सुमन सिंह के इस कार्य के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।