
मरीज लेकर लोग रोते हुए आते हैं- डिस्चार्ज के बाद तीमार हसतें हुए जाते हैं – श्री कांत मिश्र , उमेश कुमार मिश्रा राजेंद्र प्रसाद, धनञ्जय यादव ग्राम प्रधान
रवि भूषण मिश्रा
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जवाब में लगाए गए आरोपों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉक्टर अजय मिश्रा पुत्र के पी मिश्रा विनायक पाली क्लीनिक संचालक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गापुर बाजार नें बड़ा बयान जाहिर किया है कि – डिजिटल इंडिया के दौर में अस्पताल संचालकों की होड़ लगी है एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचा करते हैं।
आज के दौर में यह घटिया सोच तुच्छ प्रवृत्ति के लोगों का कार्य हीं हो सकता है।मेरे निर्देशन में हॉस्पिटल संचालन मानक के अनुरूप पारदर्शिता के साथ सुयोग्य डॉक्टर टीम द्वारा करवाया जाता है। हमारे यहां बेहतर चिकित्सा सेवा आधुनिक संसाधन चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हैं आधुनिक चिकित्सा सुविधा को लेकर बेहद गंभीर भी रहते हैं। हमारे यहां किसी मरीज तीमारदारों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती।
अस्पताल संचालन लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया विचाराधीन चल रहा है जल्द हीं समय रहते सम्बंधित चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
डॉ पी के उपाध्याय द्वारा लगाये जा जा रहे सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेवुनियाद एवं निराधार करार दिया है।
विपक्षियों प्रतिद्वंदियों को अपने को आगे दिखाने की होड़ में यह षड्यंत्रकारी घटिया किस्म की सोच रखने वाले ही कर सकते हैं जों कि गलत हैं।
आगामी राष्ट्रीय पर्व रंगों का त्योहार होली के पावन शुभ अवसर पर लोगों को गंगा जमुनी तहजीब पर मनाए जाने की पुरजोर अपील किया है सादगी से मनाये जाने की अपील किया है।