
Uptoday न्यूज
संवाददाता गंगेश पाठक
अमेठी। होली पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में थाना मुसाफिरखाना क्षेत्र में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार व पुलिस टीम ने होलिका दहन स्थलों और होली जुलूस के निर्धारित रूट का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्त (नाइट मार्च) भी किया गया, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा की समीक्षा की और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।
इस दौरान पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि होली का पर्व भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।