
शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा ने केंद्र सरकार से नेशनल हाई-वे बननाने की मांग उठाई है। जिला मंत्री श्री विश्वकर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क राज एव परिवहन मंत्रालय भारत सरकार अजय टम्टा से मांग उठाई है कि मुख्य सड़क मार्ग लम्भुआ-दुर्गापुर-अमेठी होते हुए अठेहा-परशदेपुर- सलोन सड़क को नेशनल हाई-वे बनाया जाए। जिससे लोगो को नेशनल हाई -वे से जोडा जाए। छोटे छोटे शहर लम्भुआ,शम्भूगंज, दुर्गापुर, पीपरपुर, टीकरमाफी, अमेठी, महराजपुर, अठेहा,
उदयपुर, परशदेपुर और सलोन बाजार को बिकसित जिलो से जुड़ सके तथा औद्योगिक नगरी के रूप मे बिकसित हो सके।
लोग आत्म निर्भर हो सके। भाजपा नेताओ ने केंद्र सरकार के राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात कर मुख्य सड़क को नेशनल हाई-वे बनवाने की बात कही। मुलाकात करने वालो मे भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा , अशोक कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।