
शैलेंद्र प्रताप सिंह
Uptoday न्यूज
अमेठी।विवादों के घेरे मे रहने वाले मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों मे मरीज की बगैर पूरी जांच किये ही खून की पोलोथिन निकाल कर तिमारदार को थमा दिया और बगैर मरीज को खून चढाये अस्पताल से निकाल कर बाहर कर दिया गया। वहीं करणीसेना के प्रदेश महासचिव के आने के बाद अस्पताल के प्रबंधक ने माफी मागते हुए अस्पताल के कर्मचारियों को हिदायत भी दिया। आपको बता दे कि यह पूरा मामला मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल का है जहाँ पर करणीसेना भारत के अमेठी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के पिता के ईलाज के दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा अभद्रता व ईलाज मे लापरवाही वरतने के मामले को लेकर हुऐ विवाद में करणीसेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह अपने दर्जनों साथियों के साथ पहुंचे संजय गांधी अस्पताल जहाँ पर अस्पताल प्रबंधन ने लिखित व मौखिक रूप से मागी माफी मागते हुऐ भबिष्य मे ऐसा न करने की बात कही जिससे करणीसेना भारत के जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने बडा दिल दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन को माफ कर मामले को रफादफा कर दिया।