
अब तक नही हुई कोई कार्यवाही।
मीनाक्षी मिश्रा
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। अमेठी में भूमि विवाद में आए दिन लाठियां चटकने की खबर सुनाई देती है। दबंग कानून व्यवस्था को हांथ में लेने से जरा भी नही कतरा रहे , जैसे नियम कानून उनकी जेब में है। कोई दबंग किसी अबल को सरे राह दौड़ाकर गोली मार रहा है तो वहीं अराजकतत्वों की मजाल इस कदर बढ़ गई है कि घर में घुस कर मारने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। और हो भी क्यों ना? पीड़ित दर बदर की ठोकरें खाता रहता है प्रशासन में उसकी सुनवाई दूभर हो चुकी है। वर्तमान समय वह आ चुका है जो कहावत को चरितार्थ करता है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस। अर्थात यदि दबंग शक्तिशाली है तो नियम कानून की कोई जरूरत नही वह किसी की भी जमीन पर अवैध कब्जा कर सकता है। ताजा प्रकरण से यही देखने को मिल रहा है । जिसके तहत पीड़िता संतोष कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी अगहर थाना अमेठी के द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी जमीन पर धर्मेंद्र , पुत्तीलाल , बबलू , पांचू राम आदि के द्वारा जबरन नल की बोरिंग करवाई जा रही है। पीड़िता के द्वारा कई बार 112 बुलाकर काम रुकवाने का प्रयास किया गया किंतु मौके पर आए सिपाहियो द्वारा यह कहते हुए काम रुकवाने से मना कर दिया गया कि जमीन पर स्टे नही है। मतलब पीड़ित यदि स्टे नही ले आए तो कोई भी पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर सकता है। पीड़िता द्वारा न्याय की आस में उसकी जमीन पर उपर्युक्त व्यक्तियों द्वारा जबरन किए जा रहे बोरिंग के विरुद्ध अमेठी थाने में 17 सितंबर 2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया। किंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर की बात है मौके पर पुलिस बल का एक नुमाइंदा तक नही गया। उल्टा पीड़िता पर थाने आने का दबाव बनाया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि उसको थाने बैठाकर उसकी जमीन पर दबंगों को बोरिंग कराने का मौका दिया जायेगा। ऐसे में यह दीगर प्रश्न है कि वर्तमान समय में आमजन का न्याय से भरोसा जो उठ रहा है क्या यह विधान सभा चुनाव में भाजपा के विरुद्ध वोट बैंक में नही तब्दील होगा।