
Uptoday न्यूज
अमेठी
अगर आप सस्ते और उपयोगी सामान की तलाश में हैं, तो अमेठी में आपके लिए सुनहरा मौका है. यहां रामलीला मैदान में दुबई महोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां मात्र 20 रुपये में आप दुबई जैसी खरीदारी का आनंद ले सकते हैं. महोत्सव में घरेलू उपयोग के सामान, कपड़े, खिलौने, और अन्य कई वस्तुएं बेहद कम दाम पर उपलब्ध हैं. सभी सामानों पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे लोग बढ़-चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं और इस प्रदर्शनी का आनंद उठा रहे हैं.प्रदर्शनी में दुबई के बुर्ज खलीफा और लंदन के एफिल टॉवर जैसे आकर्षक मॉडल्स भी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा, बर्तन, खिलौने, कपड़े, जूते, और चप्पल जैसे रोजमर्रा के उपयोग की चीजें मात्र 20 से 50 रुपये में उपलब्ध हैं. अन्य सामान पर भी 20 से 40% तक की छूट मिल रही है. यह प्रदर्शनी अमेठी के रामलीला मैदान में लगाई गई है और लंबे समय तक चलेगी, जहां परिवार के साथ घूमने और खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
प्रदर्शनी का आयोजन रोजाना सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ते दामों पर अच्छे सामान उपलब्ध कराना और उन्हें मनोरंजन प्रदान करना है. अगर इस प्रदर्शनी को लेकर लोगों की मांग बढ़ी, तो इसका आयोजन एक महीने से आगे भी बढ़ाया जा सकता है.