
Uptoday न्यूज
अमेठी । राजस्व विभाग एक ऐसा विभाग है जहां पर न्याय के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। आए दिन लेखपाल वा राजस्व निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का इल्ज़ाम लगता है किंतु बहुत हद तक यह भी सही है कि इन्हीं अधिकारियों कर्मचारियों से मनचाहा कार्य कराने के लिए बिचौलिए मोटी रकम खर्च करवाने से गुरेज नहीं करते । मारा जाता है तो केवल आमजन। ऐसे ही दर बदर की ठोकरें खाते इस दफ्तर से उस दफ्तर सालों निकल जाते हैं किंतु अपनी जमीन को अपना बनाने में जवानी निकल जाती है। ऐसा ही कुछ बड़ा खेल अमेठी तहसील के राजस्व विभाग में देखने को मिला जहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी जमीन का पुनः सीमांकन किसी दूसरे कानून गो से कराने की गुजारिश की है। पीड़ित हरिकेश बहादुर सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी ग्राम गंगापुर थाना संग्रामपुर तहसील अमेठी द्वारा आरोप लगाया है कि उसकी जमीन का सीमांकन का आदेश उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार 6 माह पूर्व हुआ था जिसकी फाइल कानून गो के पास है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाबत पीड़ित द्वारा कानून गो से पूछा जाता है तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता। जिसके चलते पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि दूसरे कानून गो को आदेशित करते हुए पीड़ित के खेत का सीमांकन कराया जाए तथा न्यायोचित कार्यवाही की जाए। जिससे पीड़ित को परेशानी से राहत मिल सके। पीड़ित की समस्या सुनकर जिलाधिकारी ने आदेशित भी किया कि दो कार्यदिवस के अंदर कार्यवाही कर रिपोर्ट संलग्न करें। देखना बाकी है कि जिलाधिकारी का आदेश भ्रष्टाचार के आगे कितना असरदार होता है।