
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। पीड़ित द्वारा अपने घर को जानेवाले एक मात्र रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन से गुजारिश की है। दरअसल श्यामकली पत्नी दुखीराम ग्राम कुशीताली थाना वा कोतवाली अमेठी की निवासिनी है । जिसके द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसका घर आबादी की जमीन पर है जो बीते कई वर्षों से उक्त मकान में निवास कर रही है । जिसके आने जाने का केवल एक ही मार्ग है। जो इनके विपक्षी कर्मवती पत्नी स्वर्गीय रामआसरे और उनके लड़के द्वारा बंद कर दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी कई बार रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं। राजस्व टीम वा पुलिस बल द्वारा रास्ता खुलवाए जाने के बावजूद पुनः विपक्षी द्वारा रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। जबकि उक्त रास्ता रेलवे की जमीन पर है इसके बावजूद विपक्षी द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है। पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी से गुजारिश की गई है कि उक्त रास्ते को खुलवाया जाये जिससे पीड़ित के आवागमन में आने वाली बाधा दूर हो सके।