
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यह अविकसित क्षेत्र में बहुत बड़ी समस्या होती है। बात करें विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखने वाली अमेठी की तो यहां से असुविधाओं के बावजूद अनेक मेधावी छात्र निकले हैं। ऐसे में एक ऐसा संस्थान भी है जो छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए लगातार प्रयत्नशील है । मिनर्वा एकेडमी के निदेशक हिमांशू श्रीवास्तव ने संस्था के बच्चों को शिक्षा का मानक रूप दिया है। बच्चों की प्रतिभा निखारते हुए हिमांशु सर द्वारा उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य किया जा रहा है। ऐसे में मिनर्वा एकेडमी के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी निखरती बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया गया । कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत वा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथि अरुण प्रजापति , राघवेंद्र सरकार , मीनाक्षी मिश्रा , सौम्य मिश्रा आदि ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए अपने वक्तव्य दिए। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने मिनर्वा एकेडमी को पूर्ण सहयोग देते हुए एकेडमी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही केक काटकर वार्षिकोत्सव की शुरुआत की। शिक्षकों में आंचल सिंह , इशिका अग्रवाल वा शिखर शुक्ला शामिल रहे।