
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में लगने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमेठी जिले के स्वयंसेवक तैयार होकर के R.S.S. के सह विभाग प्रचारक ओमप्रकाश के नेतृत्व में तैयार होकर के सभी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों तथा भक्तों के लिए प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए हैं l लगभग 500 कार्यकर्ता महाकुंभ की व्यवस्था के लिए 13 जनवरी से लेकर के 26 फरवरी तक लगातार प्रशासन के साथ प्रदेश से पग से पग मिलकर उनका सहयोग करेंगे किसी भी प्रकार की असुविधा कुंभ मेला में ना हो इस कार्य के लिए नि:स्वार्थ भाव से अनथक लगातार और बिना वेतन लिए सहयोग करेंगे l
प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपूर्ण सनातन धर्म का रक्षक और सम्पूर्ण हिंदू समाज का नेतृत्व करने वाला संगठन हैl आप सभी से आग्रह है कि आप भी प्रयागराज इस महाकुंभ में एक दिन अवश्य पधारे और इस महाकुंभ में प्लास्टिक पूर्ण रूप से बैन किया गया है l आप जब प्रयागराज में आए तो प्लास्टिक का थैला, प्लास्टिक की पॉलीथिन, प्लास्टिक का कोई भी सामग्री प्रयागराज महाकुंभ में लेकर के ना आए
भारत माता की जय।