
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचे सपाई, शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग
Uptoday न्यूज
अमेठी। अयोध्या के हनुमान मंदिर के महंत राजू दास द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर राजू दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास ने जिस प्रकार से स्व मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, उससे न केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बल्कि आम जनता में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है। राजू दास को महंत कहने में भी शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एएसपी से आग्रह किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।
इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेश मिश्रा, सूबेदार यादव, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, केडी सरोज, अरसद अहमद, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र यादव, मनीराम वर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, दीपू तिवारी, उदय प्रताप और तुफैल सहित कई सपा नेता उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।