
*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सपा कार्यालय में हुआ आयोजन*
Uptoday न्यूज
गौरीगंज (अमेठी):समाजवादी पार्टी के गौरीगंज कार्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने की। इस अवसर पर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय साहस, बलिदान और देशभक्ति को याद किया गया।
सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श. जिया लाल यादव ने अपने संबोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष और देशभक्ति की भावना को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “नेताजी का जीवन हमें हर कठिनाई से लड़ने की ताकत और देशसेवा के लिए समर्पित रहने की सीख देता है।”
जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा, “नेताजी ने हमें न केवल आजादी के लिए संघर्ष करने का मार्ग दिखाया, बल्कि आत्मसम्मान और राष्ट्र निर्माण का संदेश भी दिया। उनके आदर्शों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत महेंद्र यादव (मोनू), जिला सचिव राकेश यादव, जैनुल हसन, दीपू तिवारी, अशोक यादव, अनिल यादव, सिद्धार्थ यादव, मनीष यादव, उदय प्रताप सिंह, मोहम्मद अमीन और ओमप्रकाश यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने दी।