
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । मंगलवार को अमेठी जनपद में तैनात न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचकर घंटों जांच की।
पूरा मामला बीते 12 जनवरी को क्षेत्र के तारापुर निवासी ओजस्वी सिंह प्रसव पीड़ा के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर सुबह करीब 10 बजे आई ।और रात्रि करीब 12 बजे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसमें सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को नकारते हुए ओजस्वी सिंह के पति इंद्र कुमार ने किसी संस्थागत अस्पताल में पत्नी का प्रसव प्रतापगढ़ जिले में कराया।प्रसव के बाद करीब 24 घंटे के अन्दर बच्चे की मौत हो गई।इसकी शिकायत आई जी आर एस के माध्यम से पीड़िता के पति द्वारा की गई। लेकिन मामला तब जोर पकड़ा जब इस आई जी आर एस का निस्तारण हुआ जो कि पीड़िता के पक्ष में ना जाकर स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के पक्ष में गया।इस निस्तारण से नाराज़ होकर पीड़िता के पति ने जिलाधिकारी अमेठी से न्यायिक जांच की मांग की । पीड़ित पक्ष के निवेदन पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती तिवारी को नामित किया गया। जिसमें आज जांच अधिकारी के रूप पहुंच कर प्रीती तिवारी ने शिकायत कर्ता और स्वास्थ्य विभाग टीम को आमने-सामने बैठाकर सघन पूंछताछ की।इसके बाद प्रसव कक्ष रजिस्टर देखा गया।जिस वाहन से आई थी उस एम्बुलेंस का रजिस्टर व जिस एम्बुलेंस से रेफर हुई वह रजिस्टर आदि का मिलाने कर देखा गया।इस जांच के दौरान अमेठी के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार उपाध्याय ( पीके उपाध्याय ) और अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रसाद के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह,सी एच ओ निधी सिंह, एएनम रेखा वर्मा मौजूद रहीं।
सी एच सी अधीक्षक संतोष सिंह समेत ए एन ऍम रेखा वर्मा सी एच ओ निधि सिंह नें लगाये जा रहें आरोपों को सरासर वेबुनियाद एवं निराधार करार दिया हैं।
सम्बंधितों नें – महाकुम्भ प्रयागराज उत्सव, रामलला रामजन्म भूमि अयोध्या धाम दर्शन, गणतंत्र दिवस,महाशिवरात्रि, होली पावन पर्व पर समस्त क्षेत्र वासियो एवं देश वाशियो को ढेरों सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दिया हैं।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती तिवारी ने बताया कि जिले के जिलाधिकारी अमेठी के आदेश पर प्रसव पीड़िता ओजस्वी सिंह के पति इन्द्र कुमार सिंह के शिकायत पर जांच की जा रही है ।नामित जांच अधिकारी नें जाँच की रिपोर्ट आगे अपने उच्च अधिकारी को सौंप दी गई हैं ।