
बी आर पी शंकर नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में मानक के अनुरूप प्रेषित
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
यूपी टुडे न्यूज़। शासन के मंशानुरूप मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सोशल आडिट निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रस्तावित सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक आज ग्राम पंचायत अरसहनी विकासखंड भेंटुवा जनपद अमेठी में दर्जनों ग्रामीण सदस्यों महिला – पुरुष की मौजूदगी में बीआरपी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन श्री शंकर नाथ पांडेय जी द्वारा गठित तीन सदस्य टीम समेत ने अर्धवार्षिक ऑडिट – ग्राम प्रधान द्वारा कार्य करवाए गए बिंदुओं की प्रत्येक विन्दुओ पर हर स्तर से जांच कर – अमृत सरोवर निर्माण कार्य वृक्षा रोपण एवं कूप से पिच रोड तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट तैयार किया।
ग्राम प्रधान श्रीमती कुमुद लता मिश्रा उनके प्रतिनिधि पंडित राधिका प्रसाद मिश्रा द्वारा करवाए गए कार्यों की पुष्टि करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज देंगे । मीडिया के सवाल के जवाब में ऑडिटर ने बताया कि सारे कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त मिले हैं जल्द ही जांच रिपोर्ट आगे को प्रेषित करवाई जाएगी। जिस अवसर पर ठेकेदार संदीप तिवारी समाज सेवी एवं जे सी वी संचालक, लालूँ यादव रमेश कुमार रोजगार सेवक रमाशंकर मिश्रा समेत कई दर्जनों पक्ष विपक्ष ग्रामीण सदस्य मौजूद रहे। दर्जनों लोगों का यह भी मानना है कि प्रधान प्रतिनिधि राधिका प्रसाद मिश्र द्वारा करवाए गए विकास कार्य के लिए इतिहास गवाह रहा है कि इनके कार्य में किसी प्रकार का इफ बट लेकिन कोई पर्सन नहीं कर सकते। चाहे क्यों ना धन जेब से ही लगाना पड़े इनके द्वारा करवाए गए कार्य पर उंगली उठाना भी निराधार साबित होता है।