
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी कियान्वयन हेतु विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड जगदीशपुर में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अजय कुमार संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे विस्तार उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं को उनकी फैमिली आई०डी० बनाये जाने को लेकर जानकारी प्रदान की गयी तथा विकास खण्ड संग्रामपुर पर लम्बित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत आवेदनों पत्रों को सत्यापित कर जनपद स्तर पर भेजने हेतु खण्ड विकास अधिकारी जगदीशपुर से अनुरोध किया गया। इसके उपरान्त बैठक में खण्ड विकास अधिकारी जगदीशपुर के द्वारा बाल संरक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के सभी 06-14 आयु वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा व पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए उनके सर्वांगीण विकास व उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाय तथा उक्त योजनाओं के लम्बित समस्त आवेदनों को समयान्तर्गत सत्यापन कर जनपद स्तर पर प्रेषित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में खण्ड विकास अधिकारी जगदीशपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी के संरक्षण अधिकारी अजय कुमार उपस्थित रहें।