
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* सहायक श्रम आयुक्त गोविन्द यादव ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हो) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडने व उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु श्रम विभाग के अधीन अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तर पर जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील अन्तर्गत अमराई गांव में संचालित किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 में 140 छात्र/छात्राओं तथा कक्षा-09 में 140 छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें कक्षा-06 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से सम्बन्धित 80 प्रश्न व इसी प्रकार कक्षा-09 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान से सम्बन्धित 100 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा रविवार 16 फरवरी 2025 को कक्षा-6 हेतु 82 बच्चे एवं कक्षा-9 हेतु 88 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे तथा परीक्षा समय कक्षा-6 हेतु 11ः00 से 1ः00 बजे एवं कक्षा-9 हेतु 11ः00 से 1ः30 बजे तक होगी।