
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी । एक ओर जहां प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन आरती कर रहे हैं वही कमलेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान कमासिन टीकर माफी व अमेठी पूर्व विधायक महारानी गरिमा सिंह के बेहद करीबी नें श्री राम भगवान के सारथी बंदरों हनुमान जी को फल सब्जियां प्याज़ बैगन मटर टमाटर अन्य प्रकार की सब्जियों को गौरीगंज मुसाफिरखाना क्षेत्र अंतर्गत उल्टा गढ़ा पावन धाम मंदिर परिसर पर बंदरों के बीच में निर्भीक होकर परोस रहें हैं और पुण्य कमा रहे हैं।
यह दृश्य देखकर लोंगो का हृदय गदगद होकर प्रफुल्लित हो उठता हैं।
कि अभी भी राम भक्तों की कमी नहीं हैं।
मीडिया के सवाल के जबाब में प्रेरणा के स्रोत के सम्बन्ध में अपने पिता पूर्वजों व अरविन्द कुमार कल्लू सिंह व अशोक सिंह एवं रणजीत सिंह उर्फ़ बाबू झब्बर सिंह को करार दिया हैं।