
सुदामा चरित्र – भागवत पुराण कथा का प्राण हैं – कामता प्रसाद मिश्र पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक के यहाँ चल रहीं भागवत कथा में – आचार्य श्याम शंकर मिश्र – भोले जी महाराज
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
पिता द्वारा अपने पुत्रों एवं भाइयो को बराबर हिस्सा – अधिकार देना चाहिए अन्यथा महाभारत होने में देर नहीं होंगी
जनपद अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंड़ौली – निकट जूनियर हाई स्कूल( कुटिया) में आयोजक कामता प्रसाद मिश्र सेवानिवृत – उपनिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सावित्री देवी व रमाशंकर मिश्र समाजसेवी एवं यश : शेष श्रीमती उर्मिला मिश्रा के यहाँ चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा
भक्ति के महोत्सव पर विस्तार से वर्णन करते हुए रसपान कराया।
कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गिरिराज पूजन, छप्पन भोग, अन्न कूट महोत्सव, रास लीला प्रसंग,मथुरा गमन, कंश वध, रुक्मणि विवाह महोत्सव, सुदामा चरित्र यदुदत्तात्तेय संवाद, गुरु महिमा परीक्षित मोक्ष, भागवत पूजन भेंट एवं चढ़ोत्तरी आदि प्रसंगो का बड़े हीं मार्मिकता से वर्णन किया।
प्रवचन में ईश्वर को पाने के लिए सामर्थ्यवान लोंगो – व्यक्ति को आराधना – उपासना करने के साथ ही गरीब असहायों की मदद करने की सलाह दी। मुख्य यजमान कामता प्रसाद एवं रमाशंकर के परिवारिक जनों – कुलदीप मिश्र पदाधिकारी भारतीय थल सेना व वृजेश मिश्रा इंडियन आर्मी,आशीष कुमार मिश्र चर्चित भाजपा नेता नें क्षेत्र के चर्चित वरिष्ठ समाजसेवियों – कृष्ण मोहन तिवारी पूर्व प्रधान बदलापुर कमलेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान कमासिन व जयप्रकाश द्विवेदी प्रधानाचार्य रणंजय इंटर कॉलेज ठेंगहा समेत कई दर्जनों संभ्रान्तियों को आचार्य व्यास जी के हाथों द्वारा अंग वस्त्र यथा संभव द्रव्य दान कर सम्मानित करवाया ।
मीडिया से मुख़ातिब होने पर मुख्य यजमान नें बातचीत के दौरान प्रेरणा स्रोत के सम्बन्ध में अपने पूर्वजों – पितरो पिता – स्वर्गीय ऋषि राम मिश्र एवं यश: शेष माता श्रीमती रामपती जी को करार दिया हैं।
आयोजक परिवार नें पारिवारिक जनों अग्रज भाई श्री कृष्ण देव मिश्र सेवानिवृत सी बी सी आई डी अपराध शाखा – उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं श्री मती कमलेश कुमारी व जगदीश प्रसाद मिश्र व श्री मती सुशीला देवी व संदीप मिश्र, भोला मिश्रा,एडवोकेट देवेंद्र कुमार मिश्र – लीगल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पत्रकार पुरम लखनऊ, डॉ. जीतेन्द्र कुमार मिश्र फार्मासिस्ट, शुभम मिश्र – बाला जी मेडिकल स्टोर संचालक गौरीगंज पर अपार भरोसा एवं अतुलनीय सहयोग करार दिया हैं।
कथा व्यास जी बताया कि भागवत कथा आत्मबोध का ज्ञान प्राप्त करा ती है जीव जगत माया को समझने से आधुनिकता के दौर में भागवत कथा का स्वरूप ना बिगड़ जाए।
जब तक जीवन रहे तब तक भागवत कथा सुनना चाहिए भागवत कथा समस्त वेदों का सार है जिसकी महिमा की विशेषता शरणागति से जीवन का उद्धार होता है।भटकने वालों को सही रास्ता दिखाता है पुण्य आत्मा – परमात्मा, धर्मी -अधर्मी का प्रत्येक का कल्याण होता है।
सुदामा चरित्र में श्रापित चना खाने से दरिद्र साथी विपन्न – दरिद्र सुदामा ब्रह्म ज्ञानी थे। मित्र के हिस्से की विपत्ति अपने सिर पर ढोए हैं। जिससे चना अकेले खा गए जिसका अर्थ साफ-साफ दिखता है कि अपने मित्र की विपत्ति को अपने ऊपर ले लिया इसलिए अकेले ही चना खा गए।
सुदामा चरित्र भागवत कथा का प्राण हैं। एक पिता को अपने पुत्रों को अपनी चल – अचल सम्पत्तियों में बराबरी का हिस्सा देना परम् दायित्व बनता हैं अन्यथा की स्थिति में महाभारत की घोंर आशंका जताई हैं।
गरीबी और दरिद्रता में बड़ा अंतर बताया हैं।
श्रद्धालुओ – श्रोताओं ने कथा का अंतरात्मा – तहे दिल से रसपान किया आज की कथा समाप्त होने के बाद व्यासपीठ गद्दी की आरती उतारी गई।
श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया गया। एवं लोक मंगल की नेक कामना की गई हैं।
जिस अवसर पर शिव शंकर पांडेय, कथा व्यास शांडिल्य सुभाष चंद्र तिवारी,विजय कुमार मिश्रा राजेंद्र सिंह – भावी प्रधान पद प्रत्याशी व उदयभान कल्लू सिंह – शिव दुलारे यादव पूर्व प्रधान , अजय – शोनू पाण्डेय चर्चित समाजसेवी, एडवोकेट विभव -विपुल तिवारी, कुलदीप शुक्ला क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव गाँधी कोटेदार प्रतिनिधि , लालता प्रसाद मिश्रा गार्ड चर्चित समाजसेवी मिश्रौली,हरिवंश का पुरवा से नगर पंचायत कर्मचारी अमेठी,पुष्पराज सिंह- पूर्व प्रधान प्रतिनिधि – हनुमान प्रसाद मिश्रा – संरक्षक हनुमान मंदिर ठेंगहा,बजरंगीं प्रसाद तिवारी सेवानिवृत ठेंगहा इंटर कॉलेज अमेठी, मनोज मिश्रा एवं बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे स्थानीय भाजपा नेता, जगन्नाथ पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य कपिल देव कांग्रेस, रज्जू उपाध्याय प्रधान भव सिंह पुर , एवं सपा, बसपा, कांग्रेस,आम आदमी पार्टी समेत भाजपा व सर्व दलीय पार्टी नेता समेत दूर दराज – ठेंगहा तिवारीपुर करनाईपुर शुकुलपुर संग्रामपुर मिश्रौली तुलापुर टीकरमाफी, भेंटुवा, भादर अमेठी, गौरीगंज प्रतापगढ़ रायबरेली सुल्तानपुर प्रयागराज समेत अयोध्या धाम व प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पधारे रणधीश प्रसाद दुवे – भाजपा नेता एवं मण्डल अध्यक्ष सरोजनी नगर जनपद लखनऊ व डेंटल क्लिनिक संचालक, रणवीर दुवे – प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रापर्टी डीलर लखनऊ, ओमप्रकाश दुवे – ओपी – गोपी भईया, मिंटू तिवारी समेत नीरज पाण्डेय सांगीपुर प्रतापगढ़ समेत हजारों – हज़ार श्रोताओं – श्रद्धालुओं से पंडाल खचाखच भरा रहा।
जिस अवसर पर मुख्य यजमान समेत सम्बंधितों नें वेहद ख़ुशी जाहिर कर पहुँचे उपस्थित जनसैलाब समेत समस्तो को ढेरों सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दिया हैं।
पंडाल खचा – खच भरा होनें के सम्बन्ध में सैकड़ो नें बताया कि कथा वाचक भोले महाराज – श्याम शंकर मिश्र जी अपने वाक्य – शब्दों से श्रोताओं को प्रभावित कर बांध रक्खे थे श्रद्धालु कथा स्थल पर समय से स्वतः पंडाल में पहुंच जाया करते हैं।
संभवतः 5 जून 2025 से शिव कुमार – विजय कुमार मिश्र शिक्षक , पवन मिश्रा ठेंगहा के यहाँ भागवत कथा का आयोजन किया गया हैं। लोंगो से पुरजोर अपील किया गया हैं कि समय से पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। लोंगो नें जिस अवसर पर वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।