
मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में हुई आशाओं की समीक्षा बैठक –
रवि भूषण मिश्र
वॉइस ऑफ़ अमेठी, यूपी टुडे न्यूज़ आज जनपद के मुख्य
चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह के निर्देशानुसार एसीएमओ डॉ की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वस्थ केंद्र अमेठी प्रभारी डॉ आलोक तिवारी के नेतृत्व में डॉ संतोष सिंह प्रभारी केन्द्र संग्रामपुर के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की गई जिसमें टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण,कुष्ठ रोग महा अभियान,सुरक्षित प्रसव, जागरूकता अभियान पल्स पोलियों महाभियान प्रमुख बिन्दु रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसीएमओ डॉ प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समीक्षा बैठक की जाती है जिसमें शासन के निर्देश पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि एच आर पी ,व टीकाकरण तो गर्भवती महिलाओं का केंद्र द्वारा होता है लेकिन प्रसव के समय व प्राइवेट अस्पताल जाती है।पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने व पूरा सहयोग रहने की सराहना भी की गई।टीबी मुक्त अभियान बनाने को लेकर भी चर्चा हुई फिलहाल अधिक से अधिक प्रसव कराने के लिए आशा कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि गांव की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ प्रसव भी स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कराने के लिए प्रेरित करें।इस कार्यक्रम में जिले के समीक्षा अधिकारी संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ,ए आर ओ ,बीसीपीएम तीर्थराज यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आलोक तिवारी, बीसीपीएम अमेठी समेत मौजूदा स्वास्थ्य स्टॉफ एवं आशा संगिनी, एएनएम, आशा बहू आदि मौजूद रही।
आगामी राष्ट्रीय पर्व रंगों का त्यौहार होली पावन पर्व को गंगा जमुनी तहजीब पर सादगी से मनाये जाने की पुरजोर अपील किया हैं।