
सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है – संबंधित खंड विकास अधिकारी
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ऑफिसर आपके द्वार – ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं जिसमें मामूली विवाद संबंधी सरकार की योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित करवाए जाने का उद्देश्य निहित है। जिसमें अधिकांशतः शिकायतों का त्वरित निस्तारण करवाया गया।शेष शिकायतों से संबंधितों को आदेशित निर्देशित कर विभागीय कार्यवाही में शामिल किया गया। जिसके क्रम में अमेठी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनी पुर में प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार के साथ संबंधित सचिव हेमंत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में तो वही रायपुर फुलवारी पंचायत में सम्बंधित चर्चित ग्राम प्रधान एवं सचिव पवन कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। संग्रामपुर के ग्राम पंचायत इटौंरी में ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन जी के प्रतिनिधि वृजेश यादव एवं संबंधित सचिव के नेतृत्व में तो वही ग्राम पंचायत मंड़ौलीं में ग्राम प्रधान सुश्री रूपम यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि धर्म राज यादव पूर्व सैनिक एवं संबंधित सचिव राजन – शशिकांत सिंह ए डी ओ पंचायत संग्रामपुर के नेतृत्व में आयोजित करवाया गया।
विकास खण्ड भादर के ग्राम पंचायत कस्तूरीपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रियांशु बबलू सिंह चर्चित समाजसेवी एवं संबंधित पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तो वहीं ग्राम पंचायत घोंरहा में ग्राम प्रधान इन्द्र बहादुर सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं संबंधित चर्चित पंचायत सचिव सुनील कुमार सिंह कार्यवाहक ए डी ओ पंचायत भादर के नेतृत्व में नोडल अधिकारी अजीत सिंह राठी एवं राम तेज वर्मा के नेतृत्व में आयोजित करवाया गया।जिसमें संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करवाया गया शेष शिकायतों को कार्यवाही में शामिल कर जांचों परांत आगे की कार्यवाही में शामिल कर अग्रसारित किया गया। कुछ शिकायत संपर्क मार्ग आवागमन अवरुद्ध के संबंध में आयी जिसे तत्काल संपर्क मार्ग खुलवाया गया एवं फैमिली आईडी के संबंध में जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करवाने की सख्त हिदायत दी गई।खण्ड विकास अधिकारी श्री राम रतन सिंह तैनाती भादर, शिव
पूजन भारतीय तैनाती संग्रामपुर एवं वृजेश कुमार सिंह तैनाती विकास खण्ड कार्यालय अमेठी नें आवास योजना में पात्र व्यक्तियों का पारदर्शिता के साथ सर्वें प्रक्रिया पूर्ण करवाये जाने की हिदायत दिया हैं।
राष्ट्रीय पावन पर्व रंगों का त्यौहार होली पर्व को गंगा जमुनी तहजीब पर मनाए जाने की लोगों से पुरजोर अपील किया हैं । जिस अवसर पर लोंगो नें वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।