
कारित अपराध में शामिल अभियुक्तों की पहचान तलाश कर जल्द जेल भिजवाया जाएगा – अजयेंन्द्र पटेल थाना प्रभारी राम गंज
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। बताते चलें आपको पूर्व में हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर में मीटिंग के दौरान आशा बहू स्वास्थ्य कर्मी आशा संगिनी समेत संबंधितों से शासन सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन के अनुक्रम में संबंधितों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही थी जिस दौरान आशा बहू श्रीमती कुसुम सिंह पत्नी बम बहादुर सिंह निवासी घोंरहा के कार्य दायित्वों की लापरवाही पर हिदायत देने पर आशा बहू अपने परिजनों पति बम बहादुर पुत्र समेत आकाश सिंह आ धमके और जानलेवा जैसी गंभीर अपराधिक कृत्य करने के उपरांत सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किये।उच्च अधिकारियों को तत्परता से स्वतः संज्ञान में लेने पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ है ।
आज डॉ अजय मिश्रा की सेहत में काफी स्वास्थ्य सुधार हुवा है। मानसिक पीड़ा बनी हुई हैं।
फिर भी जिसके चलते नियमित ओपीडी करने लगे हैं परंतु अभी भी पेन बना हुआ है सेहत में काफी सुधार है आज की ओपीडी में – कुसमा पत्नी राम कैलाश निवासिनी नरहरपुर को चक्कर आ रहा था जी मचला रहा था जिसका इलाज करवाने पहुंची एवं शिव मूरत निवासी घोंरहा को काफी समय से बुखार आ रहा था जिसने इलाज करवाया संगीता निवासिनी घों रहा के पेट में दर्द ईलाज समेत चिकित्सकों की परामर्श लिया जिस मौके पर लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार चतुर्वेदी फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड बॉय विनोद कुमार कनौजिया स्टाफ नर्स सुश्री सरिता जी मौजूद रही। आज की ओपीडी में लगभग 185 मरीजों का समय 2:00 बजे तक परीक्षण करवाया गया था। मीडिया टीम समेत स्वजनों प्रबुद्ध जनों जनप्रतिनिधियों का निरंतर देखने का ताँता भी लगा हुआ दिख रहा है लोगों ने ईश्वर से नेंक कामना किया है कि ऐसी घटना किसी भी सरकारी राजपत्रित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ना देखने को मिले।
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार समेत क्षेत्रीय लोगों का यह अभी मानना है कि उक्त लोग गरीब तबके के हैं परंतु मारपीट झगड़ा में आमादा ही रहते हैं जो कि उनका स्वभाव सा बन गया था परंतु आज चिकित्सक के ऊपर जानलेवा हमला उक्त परिवार के लिए महंगा भी पड़ सकता है।
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी रामगंज अजयेंन्द्र पटेल से बात करने पर बताया कि वांछित संदिग्ध अपराधियों की संघन तलाश जारी है जैसे भी जहां भी जिस हाल – सूरत में मिलते हैं तत्काल गिरफ्तारी करवा कर जेल भेजवाने का काम किया जाएगा। ताकि आगे के लिए लोगों को नसीहत मिल सकें।अपराध पर नियंत्रण एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्रथम प्राथमिकता हैं।
सम्बंधितों ने आगामी राष्ट्रीय पर्व रंगों का त्योहार होली – रमजान को गंगा जमुनी तहजीब पर हर्षोल्लास के साथ मर्यादा में रहकर मनाए जाने की लोगों से अपील किया है।