
हिंदुस्तान ओलंपियाड द्वारा
प्रायोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में के पी एस मेमोरियल एकेडमी तारापुर अमेठी नें जीता ख़िताब , मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी करेंगे सम्मानित।
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जल्द हीं संचालित होगा सूटिंग – निशाने बाजी अतिरिक्त क्लासेज –
राघुवेन्द्र प्रताप सिंह राघुवेन्द्र सरकार
जनपद अमेठी। मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जवाब में केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक राघवेंद्र प्रताप सिंह राघवेंद्र सरकार एवं संरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह सिंह जी ने बड़ा बयान जाहिर किया है कि हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2024 – 25 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। जिसमें 30 मार्च 2025 को समय 1:00 बजे दिन को लखनऊ पब्लिक स्कूल सी पी सिंह फाऊंडेशन सेक्टर 1 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ क्षात्र समेत अभिभावक एवं प्रधानाचार्य पहुंचकर मुख्यमंत्री के हाथों विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा अपूर्वा सिंह फाइनल स्कोर 77 पर दबदबा बनाते हुए जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।
राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में नाम भी दर्ज कराया है।जिनका रोल नंबर 231820 24 0 है। वहीं दूसरी ओर कक्षा 5 का रहा छात्र अलमान अंसारी का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है।विद्यालय परिवार समेत अभिभावकों शिक्षकों एवं क्षेत्रीय संभ्रान्तियों को गर्व का विषय बना है। विद्यालय परिवार इन बच्चों समेत अभिभावकों के उज्जवल भविष्य की नेक कामना करता है।इस प्रकार यह विद्यालय जनपद में शुमार भी है और उचाईयों की बुलंदियों कों छू रहा हैं।जल्द ही निशानेबाजी पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित करवाया जाएगा यह जानकारी राघवेंद्र प्रताप राघवेंद्र सरकार जी नें साझा किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 की विद्यार्थी अपूर्वा सिंह ने ओलंपियाड में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि यह बताते हुए हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि अपूर्वा को उसकी इस उपलब्धि पर 30 मार्च 2025 को लखनऊ मे ओलंपियाड टीम के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा ।
बजरंग बहादुर सिंह चौहान के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह समाचार संकलन किया गया।लोगों नें जिस अवसर पर वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।