
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय एवं मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय खोलने की मंजूरी के बाद शासन ने निर्माण के लिए 12.58 लख रुपए की धनराशि जारी कर दिया है।जारी धनराशि से योजना के अंतर्गत दोनों विद्यालयों का चयन कर उन्हें उच्चीकृत किया जाएगा।
स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास खेल सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी गौरीगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय और भेंटुवा ब्लॉक का उच्च प्राथमिक विद्यालय भेंटुवा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के रूप में जल्द ही उच्चीकृत होगा। इसके बाद धनी जलालपुर में कक्षा 8 तक तो वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय भेंटुवा में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई एक साथ हो सकेगी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ उच्चीकरण कार्य के लिए शासन से कार्यदायी संस्था भी नामित हो गई है।
नामित संस्था के खाते में यूपीएस भेंटुवा को उचचीकरण करने के लिए 11 करोड़ 75 लाख रुपए तो वहीं यूपीएस धनी जलालपुर के लिए 79.84 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। इन विद्यालयों को हाईटेक संसाधनों के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा विभागीय का मानना है कि परिषदीय स्कूलों में बेहतर सुविधाएं होने पर लोगों का इस तरफ रुझान बढ़ेगा इससे ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या शून्य होगी। बच्चों को एक ही परिसर में प्रवेश लेने के बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए स्कूल बदलने की जरूरत नहीं होगी बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युँदय कंपोजिट विद्यालय मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के रूप में पहले चरण में एक-एक स्कूल बेहतर परिणाम के लिए शामिल किए गए हैं आगे परिणाम बेहतर होने पर अन्य विद्यालयों में भी सुविधा बढ़ाया जाएगा। बेहतर सुविधाओं के संबंध में स्मार्ट क्लास पुस्तकालय कंप्यूटर ग्रीन बेल्ट के साथ ही पेयजल स्वक्ष शौचालय बाउंड्री वॉल रसोईघर की बेहतर व्यवस्था किचन गार्डन बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ ही शिक्षकों को स्क्रीन पर शिक्षण कार्य करने की ऑनलाइन सुविधा मिलेगी।इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा तो वहीं अन्य गतिविधियों के साथ भी उनके शारीरिक विकास में भी इजाफा होगा। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार मिश्रा भेंटुवा नें प्रवीण कुमार मौर्य चर्चित ग्राम प्रधान भेंटुवा का श्रेय – सराहनीय योगदान करार व धनी जलालपुर नामित प्रधानाध्यापक नें मौजूदा ग्राम प्रधान धनी जलालपुर गौरीगंज को श्रेय करार दिया हैं।
प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधानों समेत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ समेत स्थानीय क्षेत्रीय संभ्रान्तियों ने बेहद खुशी जाहिर किया है।