
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* गर्मी के मौसम में तापमान में वृद्धि होने से आग लगने की दुर्घटना से काफी जान-माल की हानि होती है जिसके दृष्टिगत जिला आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा आग से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय को जनसामान्य द्वारा अपनाने के दिशा-निर्देश दिये गये है।
*क्या करें-* गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रानिक उपकरणों को उपयोग न होने पर बन्द रखें और किसी प्रकार विद्युत कनेक्शन में ओवरलोड उपकरणों का प्रयोग न करें, किचन में गैस सिलेण्डर के आस-पास ज्वलनशील वस्तुओं को न रखें, माचिस, लाइटर व ज्वलनशील पदार्थाे को बच्चों की पहुॅच सें दूर रखें, आग लगने पर खिड़की, दरवाजे को बन्द करके बाहर निकल जाये, आग से घिरे कमरे से साफ हवा जमीन के नजदीक होती है इसलिए चेहरे को गीले कपड़े से लपेटकर सांस लेते हुए लेटकर आगे की ओर खिसकें, कपड़ों में लगी आग से प्रभावित व्यक्ति को कम्बल, मोटे कपड़े में लपेटें तथा हाथ की थपकियों से आग को बुझाने का प्रयास करें व पीड़ित व्यक्ति को जमीन पर न लुढ़कायें, घर व कार्यस्थल पर फायर एक्सटिंग्विशर उपकरण को क्रियाशील स्थिति में रखें तथा शॉर्ट सर्किट की स्थिति में तुरन्त विद्युत विभाग, स्थानीय थाने एवं अग्निशमन केन्द्र को सूचित करें।
*क्या न करें-* आग लगने पर किसी फर्नीचर के नीचे तथा कमरे में स्वयं छिपने का प्रयास न करें, बीड़ी-सिगरेट आदि न पीने के बाद इधर-उधर न फेंके, आग से बचने की स्थिति में खिड़कियों या इमारतों से बाहर कूदने या निकलने का प्रयास न करें, आग लगने पर लिप्ट या एलीवेटर का प्रयोग न करें, गीले कपड़ों को सुखाने के लिए हीटर आदि का प्रयोग न करें।