
अमेठी मे हार्ट अटैक से गौशाला केयर टेकर की मौत पर पत्नी परिजनों कों गौशाला संगठन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो ग्राम प्रधानों ने मदद को बढ़ाया हाथ ।
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । गौशाला संगठन जिलाध्यक्ष गोकुल प्रसाद यादव ग्राम प्रधान सुमेरपुर भेंटुवा की अगुवाई मे एवं प्रधान प्रतिनिधि सरैया दुबान दिनेश मौर्य शिक्षक नेता के आह्वान पर सहयोग राशि हार्ट अटैक से गौशाला केयर टेकर की मृत्यु हो जाने पर जनपद के सभी संगठित गौशाला गौशाला वाले प्रधानों राजकुमार यादव प्रधान अगहर, जीतेन्द्र पाल ग्राम प्रधान रतापुर विकास क्षेत्र भादर ने मिलकर 51000 ₹ की सहयोग धनराशि परिजनों के सुपुर्द किया।
परिवारिकजनों के असीम साहस की नेक कामना किया हैं।