
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । भाजपा सरकार में आलम यह हैं कि मीडिया टीम के पहुँचनें पर खण्ड विकास कार्यालय संग्रामपुर तहसील एवं जनपद अमेठी में अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत पंचायत सचिव से प्रमोट हुए सहायक खंड विकास अधिकारी ए डी ओ पंचायत अहम पद पर तैनात – राजन लाल शशिकांत सिंह संग्रामपुर, शिवपूजन भारतीय खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर समेत अकाउंटेंट किशन लाल कुशवाहा हृदय पाल एकॉउन्टेन्ट की भी एक भी नहीं सुनता। दिन के 2:30 बजे ए सी बंद गाड़ी में सवार होकर सीधा क्षेत्र के नाम पर मुख्यालय छोड़कर बाहर चला जाता है। जनपद में आयोजित दिशा बैठक के अंतर्गत सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा समेत अन्य दस्तावेज प्रपत्र के मामलों में जिला मुख्य विकास अधिकारी समेत जिलाधिकारी के यहां से सीधा खण्ड विकास अधिकारी के पास फोन आता है।सांसद निधि द्वारा लगवाई गई स्ट्रीट लाइट समेत एमएलसी कोटा से लगवाई जा रहीं स्ट्रीट लाइट सत्यापन, स्थलीय निरीक्षण, फोटो अपलोड समेत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं सरकार के अन्य तमाम अहम मुद्दों के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीय ने लाल शशिकांत सिंह को बुलाया तो पता चलता है ठीक अभी ब्लॉक परिसर से बंद गाड़ी से सवार बाहर निकले हैं।
संबंधित बाबू समेत खंड विकास अधिकारी ए डी ओ पंचायत का मोबाइल फोन घन – घनाते हैं दर्जनों घंटिया जाती हैं परंतु फोन नहीं उठाता। सहायक खंड विकास अधिकारी के शुभचिंतक बताते हैं साहब गाड़ी चला रहे हैं फोन कैसे उठाएं।
कड़ी मशक्कत के बाद मीडिया टीम के सवाल के जवाब में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती ने बताया कि खंड विकास कार्यालय के बदौलत ही गाड़ी से घूम रहा है यदि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ नहीं करवाता ऐसे में ए सी बंद गाड़ी समेत नौकरी भी खटाई में पड़ सकती है। जिसकी बदौलत रोटी मिल रही है यदि उसकी कदर तवज्जो नहीं करता खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।
कुछ समय बीतने के बाद सहायक खंड विकास अधिकारी से कड़ी मश क्कत से घंटो बाद बात करने पर बताया कि मेरे पास चार्ज में शुकुलपुर बदलापुर मंडौली समेत कई ग्राम पंचायत चार्ज में हैं क्षेत्र में किसी आवश्यक कार्य हेतु जाना पड़ा आगे से फोन उठाया जाएगा और जबाब भी दिया जायेगा।
सबसे गंभीर प्रकरण तो यह है कि ग्राम पंचायत मंडौली में बिना किसी इंडिया मार्का नल लगे जन्म-जन्मांतर से, नवनिर्मित सरकार द्वारा आवास धारक को सम्बंधित मौजूदा ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि की मिलीभगत से फर्जी तरीके से इंडियामार्का का रिवोर करवा दिया गया जबकि 1 किलोमीटर दूर दराज में भी कहीं कोई इंडिया मार्का नल नहीं लगा था। आखिर कार कानून को ताक पर रखकर कमीशन बाजी के चक्कर में अपनी नौकरी को भी दांव पर लगाया है यदि ऐसे ही तमाम ग्राम पंचायत से जाँच कराया जाय प्रकरण मिलता है तो ऐसे में ग्राम प्रधान अपना कमीशन लेकर किनारे हो जाएगा। सहायक खंड विकास अधिकारी किसी ताकतवर सफेद पोश समेत सचिवालय गृह मंत्रालय एवं
राजनैतिक गलियारों में ऊंची पकड़ रखता है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार लाल शशिकांत सिंह सहायक खंड विकास अधिकारी महोदय किस कदर अपनी नौकरी का निर्वहन करेंगे कब तक सफेद पोश समेत सचिवालय गृह मंत्रालय संरक्षण देगा।
संबंधित पंचायत के ग्रामीणों ने सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी समेत संजय चौहान जिला अधिकारी अमेठी से न्याय की गुहार लगाई है।
जल्द ही जाँच के घेरे में आ सकता हैं ए डी ओ पंचायत संग्रामपुर।